मकड़ाई समाचार हरदा। प्रदेश के सहकारिता तथा लोक सेवा प्रबन्धन विभाग के मंत्री श्री अरविंद सिंह भदोरिया का शुक्रवार को हरदा आगमन हुआ। इस दौरान सर्किट हाउस में मंत्री श्री भदोरिया ने कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल से जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। उन्होने सहकारिता विभाग व लोक सेवा प्रबन्धन विभाग की योजनाओं की जिले में क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान मंत्री श्री भदोरिया को बताया कि जिले में कृषि, सहकारिता, मछली पालन, उद्यानिकी सहित विभिन्न संबंधित विभागों की समस्याओं का ही स्थान पर निराकरण करने के उद्देश्य से क्लस्टर स्तर पर ‘‘वसुमता कैम्प’’ आयोजित किये जा रहे है। उन्होने क्लस्टर क्रेडिट कैम्प, जीवनम् स्वास्थ्य शिविर, जल ज्योतिर्मय समाधान शिविर के बारे में सहकारिता मंत्री श्री भदोरिया को बताया।
पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने मंत्री श्री भदोरिया को बताया कि जिले की महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को सायबर अपराधों के प्रति जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण देकर ‘‘सायबर सखी’’ के रूप में चिन्हित किया गया है। ये सायबर सखियां अपने-अपने गांव व शहर में अपने आसपास की अन्य महिलाओं व बालिकाओं को सायबर अपराधों से बचाव के संबंध में शिक्षित करती है। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने मंत्रीजी को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के संबंध में भी जानकारी दी। सहकारिता मंत्री श्री भदोरिया ने सायबर सखी अवधारणा, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, वसुमता शिविर सहित अन्य नवाचारों के लिये जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और कहा कि वर्तमान में सायबर अपराध लगातार बढ़ रहे है, विशेषकर महिलाओं को इन अपराधों से बचाव के लिये जागरूक किये जाने की अत्यन्त आवश्यकता है।