ब्रेकिंग
Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा... प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से बदलेगी नवयुवकों की दिशा। हरदा: अखबारों समाचार माध्यमों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें: कलेक... हरदा: समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% हुआ, एरियर का भुगतान पांच किस्तों मे... हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने! 

साफ्टवेयर इंजीनियर के घर ताले तोड़कर 10 लाख के जेवर, एक लाख नकद ले गए चोर

मकड़ाई समाचार जबलपुर। जगदंबा कॉलोनी विजय नगर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर राम शंकर पटेल के सूने मकान के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के जेवर और एक लाख रुपये नकद पार कर दिए। वारदात का पता सोमवार सुबह चल पाया। जिसके बाद रामशंकर ने विजयनगर पुलिस को घटना की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया, परंतु चोरों के संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की पतासाजी में जुट गई है। घटना के संबंध में रामशंकर ने बताया कि वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। लॉकडाउन के कारण कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी थी। जिसके बाद से वे घर पर रहकर ही कंपनी का कामकाज कर रहे थे। उनका पैतृक गांव पाटन में है, जहां पिता नर्मदा प्रसाद पटेल समेत अन्य स्वजन रहते हैं।

- Install Android App -

शुक्रवार की रात वे पत्नी सहित पाटन चले गए थे। जगदंबा कॉलोनी वाले मकान के दरवाजों पर ताला लगाया था। सोमवार सुबह जब पाटन से जगदंबा कॉलोनी पहुंचे तो मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ मिला, जबकि भीतर के कमरों में तीन दरवाजों के ताले टूटे पड़े थे। कमरों के भीतर गृहस्थी का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियों में रखे करीब 10 लाख रुपये कीमती सोने के जेवर और एक लाख रुपये नगद गायब थे।

उन्होंने बताया कि वर्क फ्रॉम होम के दौरान वह सप्ताह में एक-दो दिन के लिए परिवार सहित पाटन चले जाते थे परंतु पूर्व में कभी ऐसी वारदात नही हुई थी। विजय नगर पुलिस का कहना है कि चोरी की शिकायत दर्ज कर ली गई है चोरों का पता लगाया जा रहा है पुलिस का कहना है कि रामशंकर के घर से चोरी हुए जेवरों के बिल मांगे गए हैं।