ब्रेकिंग
Big Breking News महाराष्ट्र: भंडारा की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में विस्फोट 8  की मौत, कल लोग मलबे में दबे। सोना-चांदी के दाम में भारी उछाल: सोना 80,000 के पार, चांदी 90,000 के पार, जानिए आपके शहर में क्या है... Sariya Cement Today Price News: 26 जनवरी पर बड़ी खुशखबरी, सरिया और सीमेंट हुआ सस्ता, देखे पूरी खबर MP NEWS: प्रदेश में प्रतिदिन सैकड़ों लोग हो रहे ठगी का शिकार, युवा और बुजुर्ग हो रहे ठगी का शिकार। ... खरगोन दिन दहाडे 15 लाख की डकैती! बाइक सवार नकाबपोश बदमाश मुनीम पर हमला कर रुपये का बैग छीन कर भागे Today news harda: रेवा शक्ति अभियान’ का शुभारंभ आज होगा! रेवा मित्रों व डॉटर्स क्लब के सदस्यों को क... गणतंत्र दिवस पर हरदा में प्रभारी मंत्री श्री सारंग ध्वज फहराएंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 3 ट्रेक्टर जप्त हंडिया: नर्मदा पर्यावरण संरक्षण परिक्रमा के समापन पर नहीं पहुंचे जनप्रतिनिधि! लेकिन उमड़ा जनता का हु...

साली के प्‍यार में पागल जीजा ने शादी के तीन दिन पहले होने वाले साढ़ू की कर दी हत्‍या

युवक के दोनों हाथ बंधे थे, आशंका है कि पीट-पीटकर और फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी गई

बिहार : साली के प्रेम में पागल बने गुड्डू साह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर साली के होने वाले पति की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद शव को एक झोपड़ी में छिपा दिया। 18 अप्रैल को पुलिस ने रहीमपुर दियारा स्थित एक झोपड़ी से शव बरामद किया था। शव को देखते ही पुलिस समझ गई थी कि युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है और छिपाने को लेकर यहां फेंक दिया गया है। युवक के दोनों हाथ बंधे थे। आशंका है कि पीट-पीटकर और फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी गई। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पुलिस को इंतजार है।

शव की पहचान सपहा के अमित साह के रूप में की गई। उस समय युवक के स्वजन ने बताया था कि अमित की शादी 20 अप्रैल को कुम्हरचक्की गांव में होनी थी। 17 अप्रैल को अचानक वह लापता हो गया। हत्या कैसे हुई और किसने किया, किस मंशा से किया, ये बात स्वजन उस समय नहीं बता पाए।

इधर, जानकार सूत्रों का कहना हुआ कि कुम्हरचक्की गांव के बबलू साह उर्फ कल्लू सीधा- साधा है। मजदूरी कर वह जीवन यापन करता है। उसे चार बेटी है। बेटा नहीं है। दो बेटियों की शादी वह कर चुका है। तीसरी बेटी की शादी सपहा के अमित से तय हुई थी। कई ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बबलू साह को बेटा नहीं होने के कारण दूसरे जमाई गुड्डू साह को घर जमाई बना लिया।

- Install Android App -

जो महेशखूंट का रहने वाला है। गुड्डू बबलू के सीधापन के चलते उसके घर का मालिक बन गया और साली की शादी कराने के लिए उसने पहल भी की। अमित को तिलक भी चढ़ाया। सूत्रों का कहना हुआ कि साली गुड्डू पर दबाव बनाने लगी थी कि उसकी अब शादी हो जाएगी और वह ससुराल चली जाएगी। चर्चा है कि साली ने ही अपने होने वाले पति अमित की साजिश रचकर राह से हटाने के लिए अपने जीजा को प्रेरित किया। गुड्डू ने अमित को कपड़ा लेने के नाम पर खगड़िया बाजार बुलाया।

बताया यह भी जा रहा है कि गुड्डू और उसके होने वाले साढ़ू अमित ने छककर शराब पी। नौका से नदी पार करने के दौरान घटवार ने उसे पूछा भी था। मगर वह यह कहकर कन्नी काट गया कि मेहमान हैं। सूत्रों की माने तो अमित को गुड्डू समेत तीन- चार अपराधी चीमनी की ओर ले गया और उसकी निर्मम हत्या कर दी। बहरहाल, पुलिस इस ओर तेजी से जांच में जुटी हुई है। अब तक की जांच में गुड्डू और उसकी साली के नाम सामने आए हैं। इस गंभीर अपराध में शामिल गुड्डू के दोस्तों की तलाश में पुलिस है। बताया जाता है कि गुड्डू अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर फरार है। जब तक वह पुलिस कस्टडी में नहीं आ जाता, पूरे मामला का पर्दाफाश करने में पुलिस परहेज बरत रही है।

अमित की निर्मम हत्या मामले में गुड्डू साह की तलाश जारी है। गुड्डू की गिरफ्तारी बाद इस मामले पर से पर्दा हट जाएगा।

गुंजन कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, मुफस्सिल, खगड़िया।