सिराली-इंदौर बस में लगी भीषण आग ! ड्राइवर कंडेक्टर ने जान जोखिम में डालकर यात्रियों को बचा लिया, दोनों हॉस्पिटल में भर्ती, देखे वीडियो
इंदौर। इंदौर में पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाने के दौरान आई-बस के टैंक में अचानक आग लग गई। जिससे वहां खड़ा बस ड्राइवर बुरी तरह झुलस गया। आग लगते ही वह पेट्रोल पंप से दूर भागा। कंडक्टर ने सूझबूझ दिखाते हुए फौरन यात्रियों को बस से उतरने के लिए आवाज लगाई। वह बस को जलती हालत में पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर दूर तक ले गया। इस दौरान कंडक्टर भी झुलस गया। बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
ये बस रविवार दोपहर को हरदा से इंदौर आई थी। फिलहाल ड्राइवर कपिल और कंडक्टर रामकृष्ण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्राइवर कपिल करीब 40 प्रतिशत जल गया है।
भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक घटना चितावद रोड से नवलखा के बीच की है। यहां दोपहर करीब 2.30 बजे इंडियन पेट्रोल पंप पर यादव ट्रेवल्स की बस में डीजल डलवाया जा रहा था। इसी समय हादसा हो गया।
कंडक्टर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
बस कंडक्टर रामकृष्ण की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के बाद उसने बस में सवार यात्रियों को नीचे उतरने को कहा। फिर बस को स्टार्ट कर पेट्रोल पंप से दूर ले गया। यहां तक पहुंचते ही बस से आग की लपटें उठने लगी। जिसके बाद वह भी बस से नीचे उतर गया। इधर देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हादसे में कंडक्टर रामकृष्ण का चेहरा और हाथ जले हैं।
(साभार खबर स्रोत भास्कर)