ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा... प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से बदलेगी नवयुवकों की दिशा। हरदा: अखबारों समाचार माध्यमों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें: कलेक... हरदा: समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% हुआ, एरियर का भुगतान पांच किस्तों मे... हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्...

सिराली : दादी की स्मृति में श्रद्धांजलि, रसोई कार्यक्रम में दान स्वरूप राशि और अरथी पालकी दान की |

सिराली : महेंद्र गांव के पाल परिवार से दादी की स्मृति में परिवार के पोते राहुल पाल ने गांव में स्कूल मंदिर सहित मुक्ति धाम के नाम पर अलग अलग राशि दान की। महेंद्र गांव के पाल परिवार स्वर्गीय हरिशंकर जी , संतोष जी पाल महेंद्र गांव की माताजी और राहुल ,अमन, कमल की दादी मां के रसोई कार्यक्रम मै माताजी की आत्मा के शांति निमित्त ग्राम वासियों, मेहमानों ,रिश्तेदारों द्वारा श्रद्धांजलि प्रदान की गई ।
कार्यक्रम में पाल परिवार के द्वारा गायत्री मंदिर 501 रुपए, श्री राम जानकी मंदिर 501 रुपए, शिक्षा दान हेतु सरस्वती शिशु मंदिर 501 रुपए, मंगल भवन निर्माण में सहयोग राशि 501 रुपए और पाल -गाडरी समाज के उत्थान हेतु 501 रुपए अध्यक्ष महोदय को प्रदान किए गए और एक नई पहल के रूप में ग्राम में अंत्येष्टि के लिए श्मशान घाट ले जाने हेतु बास की कमी के चलते स्टील की “अर्थी पालकी” पाल परिवार द्वारा प्रदान की गई।
सभी मंदिरों और समाज को प्रदान की गई स्मृति स्वरूप राशि की सभी ग्राम वासियों और रिश्तेदारों ने सराहना की गई और अंत में माताजी की आत्म शांति और सद्गति हेतु स्वादिष्ट भोजन कराया गया|