ब्रेकिंग
खिरकिया हरदा : अंधे कत्ल का खुलासा रुपए के लेनदेन का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार , एसपी ने किया खुलासा केदारनाथ धाम के पास हैलीकाप्टर हुआ क्रेश 7 लोगों की मौत इंदौर : कोरोना के रोज आ रहे मरीज में मिले पिछले 5 दिन में मिले 52 मरीज: मरीजो की संख्या करीब एक सैकड... मौसम: मप्र में आंधी-बारिश की चेतावनी 47 जिलों में बारिश की सम्भावना सिराली: रेत के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रेक्टर जप्त किये अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ का स्मार्ट गर्ल्स प्रशिक्षण 21-22 जून को Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा छीपाबड़: कुआं खुदाई का कार्य करने वाले मजदूर युवक पर गिरी बिजली मौके पर हुई मौत !   आयशर वाहन में ठुस ठूस कर ले जा रहे थे गौवंश , टिमरनी पुलिस ने घेराबंदी कर गौ तस्करी करने वाले 5 आरोप... बदमाश नंनद को आए थे किडनेप करने उठा ले गए भाभी को, आरोपियों ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म , 8 आरोपी गि...

सिराली में गोवर्धन पूजन के दिन रहती है धूम, गौ पालकों का होता है सम्मान,

मकड़ाई समाचार सिराली।
भारतीय किसान संघ नगर इकाई सिराली द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से गौ माता पूजन का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का स्थान मेघनाथ चोक दुर्गामंदिर प्रांगण में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। समय सुबह 7:00 बजे से यह कार्यक्रम शुभारंभ भगवान बलराम भारत माता गौ माता की पूजन अर्चना से कार्यक्रम की शुरुआत की। आज  कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ जयकिशन बूचा के द्वारा की गई। एवं प्रथम पुरस्कार 1101 रुपए की राशि  किशोरी लाल जी टीटोरी गोपालक को दी गई। ‌यह राशि सत्यनारायण गौर जनरल स्टोर सिराली वालो के सोजन्य के द्वारा पुरस्कार राशि दी गई। एवं द्वितीय पुरस्कार ₹701 की राशि सुरेश जीजा गो पालक मेघनाथ चोक वालों को दी गई यह राशि राजा अग्रवाल, अग्रवाल मेडिकल सिराली वालो के सोजन्य द्वारा दी गई ।एवं तृतीय पुरस्कार 501रू विष्णु प्रसाद कुशवाह बैल जोड़ी को दिया गया।यह पुरस्कार नवदुर्गा उत्सव समिति मेघनाथचौक की ओर से दिया गया। एवं चतुर्थ पुरस्कार ₹301 रुपए मनमोहन जी कुशवाह बैल जोड़ी को दिया गया यह राशि चेतनदास जी बीले द्वारा दी गई ।एवं अन्य सांत्वना पुरस्कार गोपालको को गो भक्तों के द्वारा दिया गया। एवं गोमाता श्रृंगार एवं बैल जोड़ी श्रृंगार की सामग्री निशुल्क शैलेंद्र जी राजपूत शिव शक्ति हार्डवेयर सिराली वालों की ओर से प्रतिवर्ष दी जाती है।

- Install Android App -

प्रभात फेरी निकालने वाले राम भक्त का भी किया सम्मान

नगर सिराली में विगत 2 वर्षों से रामफेरी एक राम भक्त श्री जितेन्द्र मालवीय द्वारा प्रातः 4:00 बजे रात्रि से पूरे नगर में राम फेरी निकाली जाती है उनका भी निर्णायक समिति के द्वारा उस राम भक्त का मंच पर सम्मान किया गया। एवं राम फेरी पर प्रसन्न होकर उस राम भक्त को ₹801 की राशि प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांतीय सदस्य शैतान सिंह राजपूत एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य हुकुम मुकाती एवं तहसील अध्यक्ष रामकृष्ण कुशवाहा एवं तहसील मंत्री विजेश मुकाती एवं नगर इकाई अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत एवं मंत्री प्रफुल्ल पाटिल एवं नगर के वरिष्ठ दिनेश खरबडीया, अशोक रायखेरे, रामकृष्ण मुकाती , आनंद  बूचा ,शंकर लाल बूचा, भगवान दास मुकाती डॉक्टर साहब, बलराम बछनीया, अनिल डाक्टर साहब, पवन भायरे ,कमल कोशिक, पंकज गुप्ता, जगदीश बूचा एवं अन्य सभी किसान बंधु एवं ग्रामवासी एवं व्यापारी बंधु उपस्थिति रहे। सबके सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।