के के यदुवंशी सिवनी मालवा । बस स्टैंड के पास रामजानकी राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के द्वारा नए बस स्टैंड के पास दूकान निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर पूर्व में भी वार्ड पार्षद के द्वारा एसडीएम को शिकायत की गई थी। वही मंगलवार दोपहर वार्डवासियों ने तहसील कार्यालय पहुँच नायब नाजिर को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमे बताया गया की “रामजानकी राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट द्वारा बस स्टैंड के पास नाले (मेढ़ा) की जगह पर दुकान निर्माण किया गया है। जिस नाले पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। उसमे स्टेट बैंक कॉलोनी सहित अन्य जगहों के निकासी का पानी निकलता है। वही बाढ़ आने की स्थिति में गोटियापुरा वार्ड क्रमांक 14 में जल भराव की स्थिति निर्मित हो सकती है।
जिसकी शिकायत वार्ड पार्षद ने एसडीएम सहित सीएमओ को भी की है। परन्तु आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि नियमानुसार नदी नाले से 30 मीटर तक किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जाता है। दुकान निर्माण में नगर पालिका की शर्तों का भी उल्लंघन किया गया है। जिसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। अत: हमारी मांग है की जनहित में निर्णय लेते हुए जिले की टीम से उक्त निर्माण कार्य की जांच कराई जाए। साथ ही ट्रस्ट के लेखा जोखा की भी जांच की जाए।