सीएम शिवराज सिंह भी करेंगे आम जनता को संबोधित
के के यदुवंशी
सिवनी मालवा। शहर में सोमवार को भाजपा और कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन का दिन रहेगा भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सीएम शिवराज शिवराज सिंह को आना पड़ रहा है भाजपा से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस से अजय पटेल भरेंगे फॉर्म प्रत्याशियों के नाम निर्देशन के लिए अंतिम तिथि सोमवार को है नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा विधानसभा के लिए भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के अलावा अन्य प्रत्याशियों ने अपने-अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कर चुके हैं लेकिन नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को राष्ट्रीय पार्टी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन के साथ-साथ अपने-अपने नाम निर्देशन पत्र अपने समर्थको के साथ जमा करने तहसील कार्यालय जाएंगे भाजपा की ओर से प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों को शक्ति प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आवाहन कर चुके हैं भाजपा प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशी भी फॉर्म जमा करने के लिए रैली निकालेंगे।
विधानसभा चुनाव के लिए चौक चौराहों में चर्चाओं का दौरा चाय पान की दुकान पर चरम पर है मतदाताओं का कहना है कि इस बार विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला होगा चुनाव मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक वरिष्ठ नेता अपना भाग्य आजमाएंगे , वही भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी और अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी आमने-सामने है ऐसे में त्रिकोणीय मुकाबला होने की प्रबल संभावना नजर आती है एक और जहां वर्तमान भाजपा विधायक प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य को चुनाव में बता सकते हैं। कांग्रेस प्रत्याशी भी अपनी बात को मतदाताओं के सामने रख रहे हैं ,देखना यह है कि इस त्रिकोणीय मुकाबले में मतदाता किसे अपना विधायक चुनेंगे। क्योंकि अभी चुनाव में समय है ऊंट किस करवट बैठता है यह तो आने वाला चुनाव ही बताएगे क्योंकि मतदाता अभी चुप है। केवल चर्चाओं का दौर चल रहा है।