✍️✍️ के के यदुवंशी पत्रकार,
सिवनीमालवा।तहसील के ग्राम धमासा मे एक युवक पर लकड़बग्घे ने हमला कर उसे घायल कर दिया। ग्राम धमासा का सुरेंद्र राठौर अपने खेत पर सुबह लगभग 6 बजे मूंग की फ़सल मे काम कर रहा था कि तभी लकड़बग्घा आ गया। जिससे डरकर सुरेंद्र राठौर पेड़ पर चढ़ गया। लेकिन लकड़बग्घे ने उसे नीचे गिरा दिया और हमला कर घायल कर दिया। पास के खेत मे लवकुश बोरासी था। जिसने यह सब देखा ओर चिल्लाया तो आसपास के खेत वाले आ गये जिन्होने शोर किया तो आवाज़ सुनकर लकड़बग्घा पास मे ही बांस के जंगल की तरफ भाग गया। ग्राम वासियों ने इसकी सूचना एस डी ओ वन विभाग अनिल विश्व्कर्मा को दी। जिन्होंने मोके पर वन विभाग की टीम को भेजा। वही घायल सुरेंद्र राठौर को ग्राम वासियों ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहा डाक्टर ऋषि चौबे ने प्राथमिक उपचार के बाद हमले मे घायल सुरेंद्र को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम भेजा।
वन विभाग के डीएफओ मयंक गुर्जर ने बताया कि जिन लोगो ने जानवर को देखा उन्हे चीता, तेंदुआ और लकड़बग्घे की फोटो मोबाइल पर दिखाई तो पहचान लकड़बग्घे के रूप मे हुई है। मयंक गुर्जर ने बताया की अजीब प्राणी देखकर लोग उसे देखने पास चले गये इसीलिए उसने घबराकर हमला किया होगा।