के. के. यदुवंशी –
सिवनी मालवा : 30 अक्टूबर दोपहर को फरियादी लखन पिता गुलाब सिंह मलाजपुरे जाति कतिया 52 साल नि बाबडिया भाऊ ने शिवपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की थी की वह 29/10/23 को 15/00 बजे मेरी नाबालिक पुत्री मेरी पत्नी से गाव में जाने का कहकर बोलकर गयी थी जो शाम तक वापस नहीं आने से हमने आस पास तलाश किया ।
जो नहीं मिली कि रिपोर्ट पर गुम शुदा के नाबालिक होने के कारण अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना शिवपुर में अपराध क्र0 325/2023 धारा 363 IPC की अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गयी !
अपहरण की घटना के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी शिवपुर उप निरीक्षक विवेक यादव के द्वारा पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह (IPS) को घटना से अवगत कराया जाकर मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नर्मदापुरम आशुतोष मिश्रा के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी मालवा सुश्री आकांशा चतुर्वेदी (रा.पु.से.) के निर्देशन थाना प्रभारी उप नि विवेक यादव के नेतृत्व में टीम घटित की गयी उक्त टीम के द्वारा तकनीकी तथा गैर तकनिकी साधनों की मदद से 31 अक्टूबर को अपहर्ता नाबालिक को बस स्टैंड हंडिया जिला हरदा से दस्तयाब किया गया एवं उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया !
उल्लेखनीय भूमिका- उप निरीक्षक विवेक यादव, कावा सउनि आशीष तिरोल्या, म आर 934 रिचा आर 535 महेंद्र, आर 438 नरेंद्र, आर 125 गौरी शंकर, आर 368 सुनील, आर अभिषेक नरवरिया, आर संदीप यदुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।