सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। महाराष्ट्र केडेर के पूर्व एसपी एवं वर्तमान में सीआईएसएफ बड़वाह के डीआईजी मनोज कुमार शर्मा ने गुरुवार को बाजीराव पेशवा समाधी एवं काशी बाई साहेब द्वारा निर्मित ऐतिहासिक रामेश्वरम मंदिर के दर्शन किए गए। बाजीराव सैनिक अनिल बिरला रावेरखेड़ी द्वारा समाधि का स्मृति चिन्ह भेंट कर डीआईजी का स्वागत किया। डीआईजी श्री शर्मा प्रथम बार बाजीराव समाधि पर आए। डीआईजी ने अनिल बिरला से पेशवा बाजीराव की वीरगाथा पढ़ने के लिए कहा जिसे वे यूट्यूब पर पहले भी सुन चुके थे। उनके साथ कमांडेंट वीपी सिंह, असिस्टेंट कमांडेन्ट अक्षय उपाध्याय, एसआई एसके शर्मा, आरक्षक धनंजय भी मौजूद थे। इसके पूर्व डीआईजी श्री शर्मा ने दीपक प्रज्वलित कर श्रीमंत बाजीराव पेशवा को श्रद्धांजलि अर्पित की इसके पश्चात काशीबाई द्वारा निर्मित ऐतिहासिक रामेश्वरम मंदिर में पूजा कर जल चढ़ाया गया। रावेरखेड़ी के नर्मदा सेवा अन्नक्षेत्र के कार्यकर्ता दशरथ बाबा, कुलदीप मलगायां, आशीष मुकाती ने चाय पिलाकर टीम का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीण लक्ष्मीनारायण बिरला, जालम सिंह पंवार, भैय्यालाल वर्मा, शिखर पवार आदि उपस्थित थे।
ब्रेकिंग