कलेक्टर श्री गर्ग ने अधिकारियों को दिये निर्देश
मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सी एम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का समय सीमा में निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि 100 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों को प्राथमिकता से निराकृत किया जाए। कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सभी नागरिकों को उनकी पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये शहरों व गांवों में शिविर लगाये, घर-घर जाकर सर्वे करें और सुनिश्चित करें कि हर व्यक्ति को उसकी पात्रता के अनुसार शासन की योजनाओं का लाभ मिलता रहे।
उन्होने सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस अभियान के तहत आयोजित शिविरों में स्वयं जाएं और गरीब से गरीब व्यक्ति को भी शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करें। बैठक में अपर कलेक्टर जे.पी. सैयाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।