ब्रेकिंग
हंडिया : हंडिया में श्रावणी उपाकर्म का भव्य आयोजन 9 अगस्त को  मां नर्मदा मंदिर में यज्ञोपवीत धारियो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे साल के अंत में भारत दौरे पर आ सकते हैं व्लादिमीर पुतिन 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान जंगल में मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला हुई मौत कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग भारत को भी अमेरिका पर लगाना चाहिए 50% टैरिफ: थरूर बड़ी खबर: दो दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा Harda: गैस एजेंसी मामले में मुशर्रफ की अग्रिम जमानत निरस्त! मासूमों की मंडी चलाने वाली 'लुटेरी दुल्हनें' बेनकाब

सी.एम. हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के मामले में हरदा जिला रहा “नंबर – 1

हरदा  , प्रदेश स्तर पर सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के मामले में प्राप्त वेटेज स्कोर के आधार पर हरदा जिला, प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है । कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बताया कि 1 से 31 मई के बीच प्राप्त शिकायतों के निराकरण के आधार पर शासन स्तर से जिलेवार रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें हरदा जिले का वेटेज स्कोर 81.45 रहा है, और हरदा जिले को “ए” ग्रेड प्राप्त हुई है। जबकि द्वितीय स्थान पर 80.91 वेटेज स्कोर के साथ बड़वानी जिला रहा है तथा 80.17 वेटेज स्कोर के आधार पर अलीराजपुर जिला तृतीय स्थान पर रहा है।

- Install Android App -

इसके अलावा शासन स्तर से सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के आधार पर जारी की गयी पुलिस की जिलेवार ग्रेडिंग मे हरदा जिला ए ग्रेड प्राप्त कर प्रदेश में तृतीय स्थान पर रहा है। हरदा जिले का वेटेज स्कोर 86.12 है। प्रथम स्थान पर प्रदेश का पांढुरना जिला रहा है, जबकि द्वितीय स्थान पर अनूपपुर जिला रहा है।