पवन पटवारे गुर्जर
मकड़ाई समाचार हरदा सुल्तानपुर बेयर हाउस में फिर अव्यवस्थाएं देखने को मिली। परिसर में जगह जगह गड्ढे ओर उन गड्डो में बारिश के कारण कीचड़ हो गया। प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ दौरा करते है। यह गड्ढे उन्हें नही दिखाई देते है। और नही खरीदी के पहले किसी भी प्रकार की किसानों के लिए कोई व्यवस्था की गई। गत दिनों वारिश में कई किसानों की ट्रॉलियों में भरा मूंग भी बारिश में गीला हो गया था। ऐसी स्थिति में किसान परेशान हो रहा है। अब किसान गड्डो से परेशान हो रहा है। सोमवार सुबह एक किसान की मूंग से भरी ट्राली पलट गई और मूंग कीचड़ में गिर गए। किसानों ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी गड्डे नही भरे जा रहे।