सेवा सहकारी समिति प्रबंधक और प्रभारी के खिलाफ FIR, EOW के छापे में 22 करोड़ की मिली थी आय से अधिक संपत्ति
मकड़ाई समाचार भोपाल। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की सेवा सहकारिता समिति का मैनेजर करोड़ों का मालिक निकला है। जिस पर भ्रष्टाचार के मामले में EOW ने बड़ी कार्रवाई की है। सेवा सहकारी समिति प्रबंधक जाहर सिंह और प्रभारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है। मैनेजर और बेटे सहित परिवार के 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
जानकारी के मुताबिक छतरपुर सेवा सहकारिता समिति के मैनेजर जाहर सिंह की कमाई 20 लाख रुपए है, जबकि संपत्ति 22 करोड़ की मिली है। उसके पास से 14 वाहन, दो दर्जन प्लॉट और जमीन के कागज मिले हैं। इस तरह पिता-पुत्र दोनों करोड़ों रुपए के आसामी निकले हैं। बैंक के लॉकर और परिवारजनों की शादी के खर्च की जानकारी नहीं मिली है। अभी और अधिक संपत्ति को होने की आशंका जताई जा रही है।
बता दें कि मार्च 2021 में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। जिसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने छापेमार कार्रवाई की थी। बैंक में जमा राशि और लॉकर मिलने के भी आसार है। जिसे लेकर ईओडब्ल्यू की जांच की जा रही है। घर से बड़ी मात्रा में नकदी, जेवर, गाड़ियां और आलीशान मकान सहित अन्य सामग्री मिली थी। फिलहाल ईओडब्ल्यू की जांच जारी है।