मकड़ाई समाचार इंदौर। बढती महंगाई पर अब कुछ स्थिरता दिखाई देने लगी हैं कोरोना काल से पहले जहां 60-70 रुपये प्रति लीटर मिलने वाला सोयाबीन तेल विगत माह तक 170रुपये प्रति लीटर के आस पास मिल रहा था। अभी सोयाबीन के भाव में कमी आ रही है। सोयाबीन तेल अभी 1160 रुपये प्रति 10 किलो में आ रहा है। व्यवसायिक विशेषज्ञो का मानना है कि अब धीेरे धीरे कृषि उत्पादो में कीमते स्थिर हो जायेगी। आमजन की जेब पर भारी असर नही होगा।
ब्रेकिंग