jhankar
ब्रेकिंग
मध्यप्रदेश न्यूज़ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव किसानों के खाते में भावांतर की राशि अंतरित की* मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की कमान यश घनघोरिया को सौंपी मध्य प्रदेश पराली जलाने के मामलों में बना देश का नया हॉटस्पॉट मप्र में ठंड का कहर, 4 दिनों तक शीतलहर का अलर्ट हरदा न्यूज़ : तीन दिवसीय जननायक गौण्ड इतिहास की नृत्य नाट्य प्रस्तुतियां समारोह हुआ सम्पन्न* जे फार्म सर्विस ऐप से किसान भाई कृषि यंत्रों को किराये पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं* हरदा जनसुनवाई में तीन बार शिकायत की फिर भी नहीं हटा अवैध अतिक्रमण, नपा सीएमओ अतिक्रमण हटाने के आदेश ... मप्र में हाईवे लूट का पर्दाफाश, नागा साधु बनकर वारदात करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नए मास्टर प्लान के तहत जिंसी चौराहे की सड़क होगी चौड़ी, टूटेंगे 200 साल पुराने मकानें एवं दुकानें केरवा डैम के फुट ओवर ब्रिज का गिरा हिस्सा, अब सभी बांधों का होगा निरीक्षण : मंत्री तुलसी सिलावट

Harda: सोशल मीडिया पर एक युवक ने गुर्जर समाज पर की अभद्र टिप्पणी !

हरदा : हरदा विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद समर्थकों  में सोशल मीडिया पर कड़कड़ाती ठंडक के माहौल में आपसी जुबानी जंग की गर्मी से शिकवे शिकायत तक बात जा पहुंची है।

हरदा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के चर्चे होने के बजाय  भाजपा की 870 वोटों से हार की चर्चा ज्यादा हो रही है।  समर्थकों द्वारा आपसी आभासी संवाद में नियंत्रण न होने से भावावेश में अपशब्द बाहर  निकल रहे हैं जो दूसरे पक्ष को असहज कर रहे हैं।

हरदा में इंस्टाग्राम पर जाट समाज के एक युवक मेहुल द्वारा तरुण पटवारे को मेंशन करते हुए गुर्जर समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस टिप्पणी पर सामाजिक लोगों ने सम्बंधित युवक से मोबाइल पर माफी की  बात हेतु कॉल किया जो रिसीव न हुआ।

फिलहाल दोनों समाज के वरिष्ठों द्वारा इस मामले को शांत करने को लेकर अभी कोई पहल की बात सामने नहीं आयी है।

- Install Android App -

मिली जानकारी में  जाट समाज एक अन्य युवक शिवम ने हरदा से गुर्जर समाज के किसी भायरे नामक युवक को फोन कर मेहुल को फोन नहीं करने की बात कही।

जबकि एक अन्य ऑडियो में राजकुमार गुर्जर द्वारा रिजगांव निवासी मेहुल से अपशब्द कहने के सम्बंध में स्पष्टीकरण मांगने पर मेहुल ने माफी की बात कही। इधर, राजकुमार गुर्जर ने इंस्टाग्राम पर माफी लिखने की बात कही।

सोशल मीडिया पर जहां इंस्टाग्राम चैट पोस्ट वायरल है , वहीं अन्य युवक की ऑडियो भी वायरल हो चुकी है।

सूत्रों से मिली जानकारी में गुर्जर समाज इस अभद्र टिप्पणी को लेकर शिकायत कर सकता है।