मकड़ाई समाचार कोटा| नयापुरा चम्बल पुल पर मंगलवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे में महिला के साथ उसके गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई। सवाईमाधोपुर निवासी बबीना गुर्जर (26) पति लोकेश गुर्जर के साथ स्कूटर पर सवार थी। अचानक हुए हादसे में परिवार की खुशियां छिन गई। नयापुरा थानाधिकारी भूपेन्द्र ने बताया बुधवार सुबह महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। लोकेश गुर्जर सेना में कार्यरत है। हादसे के बाद टैंकर चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।नयापुरा पुल पर पड़ी बजरी के कारण स्कूटर चला रहे लोकेश का संतुलन बिगड़ा। लोकेश व स्कूटर तो बायीं तरफ गिरे, जबकि बबीना दायीं ओर सड़क की तरफ उछल कर गिरी। उस वक्त स्कूटर के पीछे चल रहे टैंकर के पहिये के नीचे बबीता का सिर आकर कुचल गया। इससे बबीना का मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं लोकेश के कहीं चोट नहीं लगी, यहीं नहीं स्कूटर भी सही सलामत रहा। गौरतलब है कि हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुल के रख रखाव में प्रशासन की लापरवाही का विरोध जताया था।
7 माह की थी गर्भवती थी बबीना
मृतका के परिजन विजय ने बताया कि लोकेश व बबीना की दूसरी शादी थी। बबीना 7 माह से गर्भवती थी। मंगलवार शाम दोनों गणेश चतुर्थी मनाने के लिए बाजार से सामान लेने निकले थे। वह नयापुरा पुल से होते हुए कुन्हाड़ी की तरफ जा रहे थे कि हादसा हो गया।