मकड़ाई समाचार बैतूल। बैतूल-भोपाल नेशनल हाइवे 69 पर शाहपुर के समीप स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही जीप निशाना जलाशय के पास पलट गई। जीप में निजी स्कूल गुड शेफर्ड में नर्सरी से कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले 18 बच्चे सवार थे। इस हादसे में दो बच्चों को गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य 16 को मामूली चोट लगी। राहगीरों की मदद से बच्चों को जीप से बाहर निकाला गया और शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहपुर के गुड शेफर्ड स्कूल में देसावाड़ी समेत अन्य गांवों के बच्चे पढ़ते हैं। परिजनों के द्वारा एक जीप किराये पर लगाई गई है, जिससे बच्चों को स्कूल ले जाने के साथ ही वापस घर पहुंचाया जाता है। शनिवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद करीब 12.15 बजे 18 बच्चों को जीप क्रमांक एमपी 28 बीडी 0172 में बिठाकर चालक दीनदयाल खेड़ले गांव की ओर जा रहा था। तभी मार्ग में निशाना जलाशय के बाद जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। मार्ग से गुजर रहे सोनू राठौर, ललित राठौर, पहलवान सिंह ठाकुर समेत अन्य की मदद से सभी बच्चों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया। घायल बच्चों में जय विकास मलैया, मोक्षिता वर्मा, आर्यन वर्मा, कुबेर वर्मा, दीपांशी चौरे, वंश चौरे, अंश चौरे, पुष्पांजलि चौरे सहित अन्य शामिल हैं। शाहपुर के अस्पताल में सभी घायलों का उपचार करने के बाद गंभीर रुप से घायल भूमि उर्फ परी पिता सुनील चौरे उम्र चार साल और सोनाक्षी पिता सुनील उईके उम्र 12 साल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और अन्य को छुट्टी दे दी गई। हादसे को लेकर स्कूल प्रबंधन अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वाहन स्कूल का नहीं है। परिजनों ने बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने के लिए एक निजी वाहन किराये पर रखा है। इसलिए जवाबदारी केवल वाहन चालक की है।
शाहपुर थाना प्रभारी एसएन मुकाती ने बताया कि मिशनरी द्वारा संचालित गुड शेफर्ड स्कूल के बच्चे ग्राम बरेठा, देशावाड़ी, माली सिलपटी, भयावाडी के निवासी हैं। जीप के चालक के खिलाफ तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
दुर्घटनाग्रस्त हुई जीप का पंजीयन दिसंबर 2005 का है। 17 साल पुरानी कंडम जीप से स्कूल के बच्चों की जान जोखिम में डाली गई।
एंबुलेंस भी नहीं पहुंची
पलटने के बाद बरेठा की ओर जा रही जीप का सामने का हिस्सा शाहपुर की ओर विपरीत दिशा में हो गया और चारों पहिये भी ऊपर हो गए। सूचना देने के बावजूद घटनास्थल पर एंबुलेंस नहीं पहुंची थी। राहगीरों ने जब स्कूल के बच्चों को देखा तो अपने-अपने वाहनों से शाहपुर अस्पताल पहुंचाया। इस घटना को लेकर पालकों में आक्रोश है।