मकड़ाई समाचार शाहजहांपुर |रविवार शाम हुए एक सड़क हादसे में एक परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में पति-पत्नी और उनका 8 साल का बेटा शामिल है।रविवार शाम को 35 वर्षीय उमेश अपनी पत्नी शीतल सीमा और अपने बेटे यश के साथ बाइक से जा रहे थे। बाइक मदनापुर के पास बरेली-इटावा हाईवे पर पुहंची तो स्कॉर्पियों कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में बुरी तरह जख्मी तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।शाहजहांपुर के एएसपी संजय कुमार ने बताया है कि घटना के बाद कार चालक भाग निकला था लेकिन कुछ दूरी पर ही पुलिस ने उसको पकड़ लिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। कार को सीज कर दिया है।
ब्रेकिंग