मकड़ाई समाचार टीकमगढ़। जतारा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है, जबकि छह माह की मासूम गंभीर रूप से घायल है। मासूम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं शवों का पीएम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया। अब पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। टीआइ ने कहा कि स्कार्पियो जैसा वाहन प्रतीत हुआ है।
टीआइ हिमांशु चौबे ने बताया कि सुजानपुरा गांव निवासी दीपक अहिरवार उम्र 35 और विनीता अहिरवार 22 साल अपनी छह माह की मासूम के साथ बाइक से उत्तरप्रदेश के खरका गांव गए थे, जहां पर शादी समारोह में शामिल होने के बाद वह लौट रहे थे। इसी दौरान वह जतारा बाइपास पर पहुंचे, जहां पर मऊरानीपुर की ओर जा रही एक जीप के चालक ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से पत्नी विनीता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति दीपक ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने इस घटना की सूचना स्वजनों को दी, तो मौके पर स्वजन पहुंच गए। इस दौरान विनीता के मायके पक्ष से ज्यौरा गांव से भी स्वजन पहुंच गए। दंपती की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक दीपक के भाई अजीत पुत्र प्रभुदयाल अहिरवार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर अब पुलिस जांच कर रही है। अजीत अब मासूम बच्ची का उपचार करा रहे हैं। कुछ सीसीटीवी फुटेज देखे गए हैं, जिनमें टीकमगढ़ से जीप नहीं आई है।