मकड़ाई समाचार हंडिया। थाना क्षेत्र के ग्राम गौला में पंडाल से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा चोरी हो गई। ग्रामीणों ने पंडाल से प्रतिमा चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। बताया जाता है कि रविवार-सोमवार रात में प्राथमिक शाला भवन गौला के समीप पंडाल में गणेश उत्सव समिति की ओर से रात 2 बजे भजन किए गए। इसके बाद पंडाल में 3 लोग सो रहे थे। सुबह समिति के लोगों ने देखा कि गणेश प्रतिमा गायब है। तब ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर गणेश प्रतिमा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद हंडिया पुलिस मौके पर पहुंची। तत्काल दूसरी गणेश प्रतिमा लाकर स्थापित कराई। जिन लोगों की ग्रामीणों ने नामजद शिकायत दर्ज कराई है, उन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। जांच अधिकारी आरपी कीर ने बताया कि ग्रामीणों ने जिन तीन लोगों की नामजद शिकायत दर्ज कराई है। उनसे पूछताछ की जा रही है। चोरी हुई मूर्ति का अभी तक पता नहीं चला है। नई मूर्ति स्थापित कर पूजा पाठ कराया है।
ब्रेकिंग