हंडिया।विजन डॉक्यूमेंट को लेकर लोगों से सुझाव मांगे जा रहे हैं।इसी को लेकर मप्र जन अभियान परिषद हरदा द्वारा बुधवार को ग्राम पंचायत खेड़ा में एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें 10 वर्षीय विजन डॉक्यूमेंट को लेकर चर्चा की गई।इस दौरान ब्लाक समन्वयक राकेश वर्मा द्वारा 10 वर्षीय विजन डॉक्यूमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।और ग्राम विकास पर सुझाव एकत्रित किए गए।
इस दौरान नवांकुर चयनित संस्था खेड़ी नीमा के सामाजिक संस्था अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा ने ग्राम विकास अधोसंरचना हेतु ग्राम के विकास में सरकार के साथ साथ ग्रामीणों को अधिकार दिए जावे और ग्रामों में होने वाले शासकीय विकास कार्यों की देखरेख ग्रामीणों के द्वारा की जावे।वरिष्ठ समाजसेवी नन्हे लाल ने कहा कि ग्राम की अधोसंरचना में सुधार हेतु शिक्षा स्तर पर सुधार अति आवश्यक है।
पहली क्लास से लेकर कक्षा बारह तक समान शिक्षा,समान विषय का अधिकार आवश्यक हैं।जिला मलेरिया अधिकारी राधा चौहान ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए अपने विचार व्यक्त किए।वहीं लोगों ने कहा कि रोजगार के अवसरों के लिऐ युवाओं को रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जावे।
जिससे वह स्वयं के व्यापार को स्थापित कर व्यापार करें।बैठक में मौजूद लोगों से मलेरिया अधिकारी श्रीमती राधा चौहान के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अपने-अपने घरों में लगाने हेतु आग्रह किया तथा घरों के आसपास मच्छर पैदा न हो इस हेतू मच्छरों से बचाव के उपाय बताए गए।इस दौरान ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधि,वरिष्ठ समाजसेवी,शिक्षक एवं प्रस्फुटन समिति सदस्यों की उपस्थिति रही।बैठक का संचालक राधेश्याम विश्वकर्मा द्वारा और आभार प्रदर्शन ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सचिव गणेश बड़ोदिया द्वारा किया गया।