हंडिया : ग्राम पंचायत हंडिया में गौमाता की पूजा अर्चना कर गौशाला का किया शुभारंभ, 100 गायों का कराया प्रवेश
हंडिया। नगर में बर्षो से गौशाला प्रारंभ करने के प्रयास चल रहे थे।लेकिन गौशाला प्रारंभ नहीं हो सकी थी।किंतु उपसरपंच शरण तिवारी के अथक
प्रयासों से रविवार को सरपंच लखनलाल भिलाला की मौजूदगी में करीब 100 गायों को विधिवत प्रवेश कराकर गौशाला का शुभारंभ किया गया। गौशाला का शुभारंभ सरपंच लखनलाल भिलाला द्वारा गौमाताओं की पूजा अर्चना कर किया गया।वहीं पूजा अर्चना संपन्न होने के बाद उपसरपंच शरण तिवारी ने गौमाता की पूजा की और गायों को गुड़ चना खिलाया।गौशाला के शुभारंभ मौके पर मौजूद समस्त जनों को संबोधित करते हुए उपसरपंच शरण तिवारी ने कहा कि गौवंश को संरक्षित करने के लिए हमारी पंचायत प्राथमिकता से कार्य करेगी।साथ ही सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि पालतू गायों को न छोड़ें।छोड़ने के बाद ये जगह जगह जाती हैं।और किसानों की फसलों को बर्बाद करती हैं।
मौके पर मौजूद सिद्धान्त तिवारी ने कहा कि हमारी संस्कृति में गाय को माता के रूप में पूजा जाता है और गौमाता का दर्जा दिया गया है।उन्होंने कहा कि गाय का सर्वश्रेष्ठ स्थान होने के साथ ही गाय सांस्कृतिक,आध्यात्मिक और सामाजिक रूप से भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है।इस दौरान उन्होनें भी गायों का पूजन किया और उन्हें भोजन खिलाया।
शुभारंभ मौके पर गौशाला की स्थाई समिति के अध्यक्ष अवंतिका तिवारी, उपाध्यक्ष अरुण तिवारी,कोषाध्यक्ष शरण तिवारी,सचिव अवधेश तिवारी,सह सचिव प्रभु दयाल धनगर, जनपद सदस्य मंजू प्रभु दयाल धनगर, सरपंच लखनलाल भिलाला, सचिव केशराम वास्कले, विधायक प्रतिनिधि सिद्धान्त तिवारी,कांग्रेस नगराध्यक्ष समीर तिवारी,कृषक राजेश तिवारी, रफीक खां, राहुल सोनकर आदि मौजूद रहे।