हंडिया : चादर पोशी के साथ 05 जून से शुरू होगा हंडिया शाह भड़ंग पीर बाबा का 22 वां सालाना उर्स: प्रहलाद सिंह खत्री अध्यक्ष हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी।
हंडिया।धार्मिक नगरी हंडिया में हिंदू मुस्लिम क़ौमी एकता की मिसाल हंडिया शाह भड़ंग पीर बाबा का 22 वां सालाना उर्स 05 जून से शुरू होगा।आयोजन को लेकर परिसर में उर्स की तैयारियां जोरों पर है।तो वहीं परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है।रंग रोगन और साज़ सज्जा का काम किया जा रहा है।इस अवसर पर हर वर्ष मेले का आयोजन भी किया जाता है।जिसमें तरह-तरह की दुकानें लगाई जाती हैं।इस मेले में बैलून तथा झूला बच्चों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र होता है।
हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह खत्री ने बताया कि तीन दिवसीय उर्स के पहले दिन बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई जाएगी।
इसके बाद दोपहर 2 बजे से कुरान ख्वानी और रात्रि में 9 बजे से दरगाह पर महफ़िल सजाई जाएगी।और फिर कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 06 जून को रात्रि 9 बजे से राजस्थान के कव्वाल नौशाद शोला अजमेरी और इंदौर के कव्वाल मेहमूद तालीम साबरी के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा।इसके बाद 7 तारीख सुबह लंगर ए आम के आयोजन के साथ उर्स का समापन होगा।श्री खत्री ने बताया कि इस दौरान दूर-दूर से जायरीनों के जत्थे बाबा के दर पर आकर चादर पोशी करते हैं और विश्व में अमन चैन की दुआ मांगते हैं।