हंडिया : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागरुल में दो दिवसीय स्टाफ कैंसर मिशन प्रशिक्षण संपन्न हुआ
हंडिया।स्टाफ कैंसर मिशन जागरूकता प्रशिक्षण 12 एवं 13 अगस्त 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बागरुल में आयोजित किया गया। जिसमें वैभव तेलहंडे स्टॉफ कैंसर मिशन मल्टी पर्पज सोसायटी नागपुर द्वारा जन शिक्षा केंद्र हंडिया के समस्त शिक्षकों को भारत में पांव पसार रहे कैंसर की उत्पत्ति, बचाओ तथा विशेष रूप से खान पान दिनचर्या पर बताया गया।समय से पूर्व कैंसर से बचने की पंचकर्म विधियां बताई गई।
सभी शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण को प्राप्त किया एवं प्राप्त किए गए प्रशिक्षण की समस्त जानकारी को अपने जीवन में उतारने के साथ-साथ सभी बच्चों तथा समाज में जागरूकता की शपथ ली गई।प्रशिक्षण में डायट प्राचार्य एमके गुप्ता, एसके पाटिल व्याख्याता डाइट बागरुल,वैभव तेलहांडे मास्टर ट्रेनर स्टॉप कैंसर मिशन मल्टीपरपज सोसायटी नागपुर,जन शिक्षक अनूप शर्मा के साथ समस्त शिक्षकों की उपस्थिति रही।प्रशिक्षण का संचालन एवं संपूर्ण गतिविधियों का कार्य शिवप्रसाद माल्या जन शिक्षा केंद्र हंडिया द्वारा किया गया।