हंडिया। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एस.डी.ओ.पी. द्वारा अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उसी तारतम्य में हंडिया थाना प्रभारी मनोज सिंह और पुलिस टीम द्वारा अवैध जुआ पर कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की गई। मुखवीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग कसेरा मोहल्ले हंडिया में जुआ खेल रहे है ।
टीम गठित कर रवाना किया गया मौके पर 4 लोग तांस के पत्तो से जुआ खेल रहे थे।
सभी घेराबंदी कर जुआ खेलते हुए पकडा गया। सभी से नाम पता पूछने पर 1. साविर खान पिता नवाव खान उम्र 47 साल 2 राजाराम पिता मांगी लाल माली उम्र 60 साल 3 सुखराम पिता रामप्रसाद चौरसिया उम्र 71 साल 4. हीरालाल पिता हरदयाल भिलाला उम्र 50 साल सभी निवासी हंडिया होना बताया। फड से कुल 1350 रुपए व 52 ताश के पत्ते जप्त कर अपराध क्र 154/24 धारा 13 जुआ अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
महत्वपूर्ण भुमिका – थाना प्रभारी निरी. मनोज सिहं, उनि प्रमोद गोतम, प्रआर 77 तरुण नागले, आर 86 नितेश, आर 212 सौरभ की रही।