रिपोर्ट – सुमित खत्री
हंडिया : बीते तीन दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। बारिश से कुछ किसानो को नुकसान तो कुछ किसानो को फायदा है। वही हंडिया गांव के दो किसानो की फसल खराब हो गई। क्योंकि उनकी फसल एक ठेकेदार की लापरवाही के कारण पूरी तरह से जल मग्न हो गई।
देखे विडियो –
किसानो ने उक्त ठेकेदार की शिकायत भी तहसील दार को की है। किसानो ने बताया कि रामदेव फिलिंग्स पेट्रोल पंप हंडिया के पास जो नाला है वहां से लेकर सड़क घाट तक रोड का निर्माण कर चालू है।
ठेकेदार ने उस नाले में मिट्टी डालकर नाला बंद कर दिया। जिस वजह से पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पा रही है और वह पानी खेतों में घुस रहा है।