हंडिया।रविवार को कार्तिक मास की अमावस्या पर श्रद्धालुओं द्वारा पूर्ण श्रद्धा व विस्वास के साथ मौसम की परवाह किए बगैर मां नर्मदा में स्नान किया गया, रोशनी के महापर्व दीपावली के मौके पर तहसील मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र रंग-बिरंगी झालरों से जगमगा उठे,लोगों ने घरों व प्रतिष्ठानों को रंग-बिरंगी झालरों से सजा रखा था।
रंग बिखेरती झालरों से समूची धार्मिक नगरी दुल्हन की तरह दिखाई दे रही थी,झालरों के बीच मिट्टी के दीऐ भी अपनी मौजूदगी बनाए हुए थे घरों में विशेष पूजन-अर्चन के बाद लोगों ने घरों के बाहर जलते दीप रखे,भगवती मां महालक्ष्मी व भगवान श्री गणेश के स्वागत के लिए माताओं बहिनों ने घरों के सामने आकर्षक रंगोली बना रखी थी।
रविवार को शासन की गाइडलाइन के मुताबिक संपूर्ण क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक दिवाली का त्योहार मनाया गया,हालांकि इस बार पिछले वर्षो की अपेक्षा पटाखे फोड़ने का सिलसिला कम रहा,पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार बाजार में वह रौनक नहीं दिखी,दीपावली के मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को घर पहुंचकर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं,लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए पर्व की बधाईयां दी,
देर शाम शुरू हुई आतिशबाजी,प्रशासन रहा अलर्ट,,,,
शाम होते-होते पूरा क्षेत्र रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा और आतिशबाजी का दौर भी शुरू हो गया,जो रात्रि में निर्धारित समय तक जारी रहा,त्योहार को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।, थाना प्रभारी लगातार कर स्थिती का जायजा लेते रहे। थाना प्रभारी अनिल सिंह गुर्जर ने क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकाश का यह महापर्व दीपावली प्रत्येक घर में सुख,शांति और समृद्धि लेकर आए।