ब्रेकिंग
हरदा शहर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, पार्क सौन्दर्यीकरण के कार्य कराएं:  ग्रामीण पहुँच मार्गों ... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं, जमीन से जुड़े मामले ज्यादा आए Harda news: कर्मचारियों के सभी भुगतान, क्रमोन्नति, पदोन्नति समय पर सुनिश्चित हों- कलेक्टर श्री जैन हरदा: हरीश चौधरी और जीतू पटवारी आयेंगे आज हरदा जिले के करताना सिपाही बनते युवक के तेवर बदले दहेज मेंमांगे 30 लाख, मांग पूरी न होने पर सगाई तोडने की धमकी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 17 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय धर्मेंद्र चौबे को भास्कर परिवार और स्थानीय पत्रकारों के द्वारा नगर पाल... कृषि अधिकारियों ने किया खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण  Ladli bahna yojna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की मध्यप्रदेश के एक मंत्री के ड्राईवर की दबंगई ससुराल मे की पत्नि की पिटाई ,हुआ मामला दर्ज ! 

हंडिया : बारूद के ढेर पर हॉट बाजार, किराये के लायसेंस पर ग्रामीण क्षेत्रों में लग रही फटाखा दुकान

व्यापारी किराये के लायसेंस पर खुलेआम बेच रहे फटाखा, नही है सुरक्षा के कोई इंतजाम, जिम्मेदार भी नही उठा रहे फोन

मकड़ाई समाचार हरदा। जिले में फटाखा व्यापारियों द्वारा खुलेआम शासन के नियमों की अनदेखी की जा रही है। गांव-गांव अवैध फटाखा बेचा जा रहा है। कई व्यापरियों द्वारा एक लायसेंस पर दो-दो जगह दुकान लगाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रो में हॉट बाजार में फटाखा व्यापारी अपने काम करने वाले कर्मचारियों को तो कई जगह किराये से लायसेंस की फ़ोटो कॉपी के आधार पर फटाखा बेच रहे है। शासन के अधिकारियों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। खुलेआम बारूद का ढेर लगाकर बिना कोई सुरक्षा इंतजाम के फटाखे बेचे जाना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। लेकिन कुछ तथाकथित लोगों की मिलीभगत से ऐसे लोगों के हौसले बुलंद है। और यह प्रशासन की नाक के नीचे फटाखा बेच रहे है। प्रशासन की गाइड लाइन में फटाखा व्यापारियों को फटाखा बेचना चाहिए। लेकिन यहां तो किराये पर लायसेंस की फ़ोटो कॉपी देकर हॉट बाजार में दुकानें लगाई जा रही है, जो की गलत है। ग्रामीण आबादी क्षेत्र से 100 मीटर की दूरी नियमों के तहत ही दुकान लगना चाहिए लेकिन धानी फुटाने की तर्ज पर बाजार के अंदर भीड़भाड़ में ही दुकान संचालित हो रही है। जिला प्रशासन के जबावदार अधिकारियों को समय-समय पर दुकानों का निरीक्षण करना चाहिए। ताकि ऐसे लोगो पर कार्यवाही हो सके। पूर्व में भी जिला मुख्यालय पर अवैध फटाखा के स्टॉक से 3 लोगों की जान जा चुकी है।

कपड़े की दुकान के साइड में लगा दी पटाखा दुकान

दीपावली के त्यौहार पर ग्रामीण क्षेत्रो में हॉट बाजार जहाँ कपड़ो की दुकान के बाजू में ही फटाखा व्यापारी ने अवैध दुकान लगा ली। यहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नही है। अगर कोई आगजनी की घटना घट गई तो बड़ा हादसा ग्रामीण क्षेत्रो में भी हो सकता है। हंडिया तहसील के ग्राम नयापुरा में भी ऐसा ही मांजरा देखने को मिला। जहा हंडिया के एक व्यापारी प्रह्लाद खत्री के नाम का लायसेंस की फ़ोटो कॉपी लगाकर दुकान लगाई गई। और उसके बाजू में ही कपड़े की दुकान भी लगी हुई है। ऐसी स्थिति में मकड़ाई समाचार द्वारा मौके पर से ही वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी गई। वही फटाखा व्यापारियों द्वारा कहा गया कि हमारे पास लायसेंस है हम कही भी फटाखे बेच सकते है।

- Install Android App -

शासन की गाइड लाइन पर हवा-हवाई

जब प्रशासन द्वारा निर्धारित मापदंड अनुसार तहसील स्तर पर लायसेंस धारी फटाखा व्यापारियों को दुकान लगाने के लिये जगह आवंटित की गई है। वही लायसेंस धारी को स्वयं दुकान पर उपस्थित रहना चाहिए। लेकिन फटाखा व्यापारीयों द्वारा नियमों को ताक में रखते हुए। गॉव-गॉव हॉट बाजार में दुकानें लगाई जा रही है। इतना ही नही ग्रामीण क्षेत्रो में गॉव के अंदर ही हॉट बाजार लगता है। और ऐसे हालातो में दुकान लगाना गलत है। वही सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर कोई इंतजाम नही किये गए। हंडिया तहसील के ग्राम नया पूरा, ओर टिमरनी तहसील के ग्राम चारखेड़ा में भी दुकान लगी हुई है। जिम्मेदार अधिकारियों बिट प्रभारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिये। क्योंकि जरा सी लापरवाही में कई बड़ी घटना घट सकती है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिये फटाखा व्यापारी फटाखे बेचे लेकिन शासन की गाइड लाइन अनुसार जनता की सुरक्षा बहुत जरूरी है। इसका भी ध्यान रखे।

अन्य ईमानदार व्यापारियों के पेट पर लात मार रहे है, तथाकथित व्यापारी

शासन का टेक्स चुकाकर चयनित स्थान पर दुकान लगाने का प्रावधान है। लेकिन कुछ लोग निजी स्वार्थ के चलते गॉव-गॉव लायसेंस की फोटोकॉपी टांगकर दुकान लगा रहे है। यह कितना सही है और कितना गलत यह जांच का विषय है। हरदा जिला मुख्यालय व तहसील स्तर पर भारी भरकम टेक्स चुकाकर दुकान लगाई जा रही है। इन लोगों के व्यापार ओर उनके पेट पर यह तथाकथित व्यापारी लात मार रहे है। मीडिया द्वारा कई अवैध गतिविधियों को लेकर जनहित में आवाज भी उठाई जाती है। लेकिन प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही होने के कारण कभी-कभी बड़ी घटनाएं घट जाती है। जिले के कलेक्टर ओर एसपी द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। लेकिन निचले स्तर के अधिकारियों की लापरवाही के कारण उनकी छवि भी धूमिल होती है।