हंडिया : बैकुंठ चतुर्दशी पर मां नर्मदा के पवित्र तटों पर दीप-दान, पूजन अर्चन करने लगा श्रद्धालुओं का हुजूम
भगवान रिद्धनाथ महादेव को श्रद्धालुओं ने अर्पित की तुलसी की मंजरी
हंडिया।धार्मिक नगरी में रविवार की शाम को सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने बैकुंठ चतुर्दशी के पावन पर्व पर मां नर्मदा में दीपदान किया।
वहीं रिद्धनाथ महादेव मंदिर व नर्मदा मंदिर में दीप प्रज्वलित कर भगवान भोलेनाथ को तुलसी की मंजरी अर्पित कर परिवार की सुख शांति समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा।
हिंदू धर्म व संस्कृति की अनूठी मिसाल बैकुंठ चतुर्दशी के पावन पर्व को रविवार की शाम को नगर में बड़े ही भाव भक्ति व उत्साह के साथ मनाया गया।
इस शुभ अवसर पर शाम से ही नगर के युवक बड़े बुजुर्ग व युवतियां तथा महिलाएं व बच्चे मां नर्मदा के पवित्र घाटों पर पहुंचने लगे थे,महिलाओं ने दीप जलाकर जलते हुए दीपों को मां रेवा में प्रवाहित किए,आकर्षक ढंग से सजाया देखते ही देखते कुछ ही समय में पूरा क्षेत्र जलते हुए दीपों की रोशनी से जगमगा उठा।