हंडिया।नशे के दुष्परिणाम तथा नशे के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से हंडिया पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।
,जिसमें नशीली दवाओं व नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों तथा दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। थाना प्रभारी अनिल सिंह गुर्जर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस महानिरीक्षक के पत्र पालन में पुलिस अधिक्षक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी हरदा के निर्देशानुसार थाना प्रभारी थाना हंडिया द्वारा मद्य निषेध अभियान के तहत मंगलवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड,स्कूल व वाहन चेकिंग के दौरान सभी को नशा नही करने तथा कोई संदेही के पास मादक पदार्थ होने की सूचना पुलिस को देने हेतु लोगों को समाझाइश दी गई।ताकि संदेही के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके,
आमजन को जागरूक करते समय पुलिस टीम ने कहा कि जितना पैसा नशे में खर्च होता है उसी पैसे का उपयोग घर के जरुरी कार्यो में कर सकते हैं,।
जिससे परिवार का विकास भी होगा और सेहत भी बनेगी,इधर पुलिस के इस अभियान से ग्रामीणों में भी उत्साह दिखाई दिया,