हंडिया।हंडिया के समीपस्थ ग्राम मांगरूल के लोगों ने श्रावण माह के चौथे सोमवार को नर्मदा मंदिर सड़क घाट से जल भरकर कावड़ यात्रा शुरू की।जो नगर के मुख्य मार्गो से बस स्टैंड चौराहे पहुंची जहां श्रद्धालुओं का फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया और सभी यात्रियों को जलपान कराया गया।
इसके बाद यात्रा हिंडोलनाथ बाबा के स्थान पर पहुंची और मंगल नाथ बाबा को जल चढ़ाया गया और विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए समिति के तत्वाधान में फलाहारी व्यंजन कराया गया है और अंत में सभी महिलाओं पुरुषों व कांवड़ यात्रा को लेकर मांगरूल गांव में पहुंचकर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर यात्रा का समापन हुआ।