हंडिया।वैशाख मास की पूर्णिमा पर नर्मदा तटों पर डुबकी लगाने सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा और दिन भर मां नर्मदा के पवित्र तटों पर धार्मिक अनुष्ठान व कार्यक्रम चलते रहे,इस अवसर पर नर्मदा तटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया,
सूर्योदय के पहले ही श्रद्धालुओं ने नर्मदा जल में स्नान, तर्पण और तट पर अनुष्ठान प्रारंभ किया,स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने नर्मदा तट पर ही रात्रि विश्राम किया, इधर भोर होते ही स्नान-दान करने वालों का तांता लग गया,जो देर शाम तक जारी रहा,।
प्रशासन ने किए इंतजाम,
इस अवसर पर प्रशासन और पुलिस की ओर से नर्मदा तटों पर विशेष व्यवस्थाएं रखी गईं थीं सभी तटों पर जहां सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी गई थी तो वहीं होमगार्ड के गोताखाेरों को भी तैनात किया गया था।