हंडिया।बुधवार को ग्राम नयापुरा के ग्रामीण हरदा रेस्ट हाऊस पहुंचे जहां उन्होंने गौला मांगरुल बेस्बा डुमलाय मार्ग,हंडिया से नर्मदा नदी तक टू लेन पेहब्ड़ शोल्डर मार्ग नर्मदा घाट सहित तथा ऊंचान घाट मंदिर से प्रधानमंत्री रोड तक तथा हंडिया सीगोन मेन रोड छोटी मैदा गांव तक इसी तरह गौला मांगरुल से चौकी मार्ग और साल्याखेड़ी से काकड़दा मार्ग रोड व नयापुरा से उंवा मार्ग के निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त होने पर ग्राम नयापुरा के ग्रामीणों ने कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया।
इन सड़क मार्ग के निर्माण कार्यों की स्वीकृति पर भाजपा मंडल महामंत्री मुकेश ओझा ने कहा कि इन सड़क मार्ग के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर समस्त ग्रामों का आपस में सीधा संपर्क होगा वहीं ग्रामीणों को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी तो वही ग्रामीणों को सीधी सड़क सुविधा उपलब्ध होगी, आभार व्यक्त करने वालों में मंडल महामंत्री मुकेश ओझा के साथ निवास मुंडेल किशोर मुंडेल जितेंद्र धनगर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे,