रिपोर्ट – सुमित खत्री
हंडिया : ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत की ओर से माधव ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला हरदा द्वारा शनिवार से आयोजित तीन दिवसीय दिशाबोध शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर में किया जा रहा था | जिसमें विद्यालय के कक्षा 9वी तथा 10वी के 62 भैया बहनें सम्मिलित हुए | शिविर के द्वितीय दिन का शुभारंभ भारत माता की आरती पर किया गया |
शिविर के द्वितीय दिवस में मुख्य अतिथि भाग प्रमुख रामदयाल लहरपुरे, प्रांतीय सहसचिव अनिरुद्ध तंवर, जिला समिति सुभाष शुक्ला, तहसील प्रमुख योगेश माकवे विद्यालय संयोजक रूपनारायण तिवारी मौजूद रहे | वहीं आज तृतीय दिवस शिविर के समापन अवसर पर सभी भैया बहनों सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा | इस दौरान भैया बहनों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लिया गया | सोमवार को कार्यक्रम के समापन में अनिरुद्ध तवर, योगेश माकवे,ज्ञानेश्वर तिवारी,गिरीश गांगोले, राम तिवारी, नितिन तिवारी, इंदर सिंह सोलंकी, माधुरी दीदी एवं समस्त आचार्यगण व दीदियां उपस्थित रहीं |
अंत में सभी भैया बहनों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया |