ब्रेकिंग
मकड़ाई खुदिया: गाँव से राष्ट्रीय सम्मान तक: प्रेम सिंह चौहान की प्रेरक कहानी हरदा नपा नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी का सवाल – "87 साल से करोड़ों रुपये बकाया, आखिर नगर पालिका हरदा क... हरदा: ढाई लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागने वाले आरोपियों की सूचना देने पर SP ने रखा 10 हजार का इनाम! सिविल लाइन पुलिस ने नहीं लिखी आरक्षक की रिपोर्ट ! आरक्षक ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, पुलिस आरक्ष... बिग न्यूज सिवनी मालवा: कार में भिड़ंत एक कार में लगी आग, युवक ज़िंदा जला Harda: शुक्ला कॉलोनी मे दिन दहाडे ढाई लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़े चोर, आरोपी बदमाश सीसीटीवी कैमरे ... खिरकिया: सूचना के अधिकार में दी भ्रामक जानकारी: अब आयोग के समक्ष हाजिर होगे CEO जप खिरकिया और सचिव ... हरदा: 7.5 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमती 1,05,000 रूपये सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य मास्टर... अच्छी पहल: श्रीमद भागवत कथावाचक संत श्री प्रहलाद दास महाराज से प्रेरित होकर हरदा की एक बेटी  मान्या... पर्यावरण के प्रति छात्रों मे जागरुकता हेतु नवाचार, पौधरोपण और संरक्षण के अंकसूची मे जुड़ेंगे अंक

हरदा। अंधे कत्ल का सिटी कोतवाली पुलिस ने किया पर्दाफाश, बेवफा निकली पत्नी, प्रेमी निकला हत्यारा पढ़े पूरी खबर सीहोर जिले से हरदा आकर दिया घटना की अंजाम

हरदा। तीन दिन पहले डगावा नीमा के पास खेत ने एक शव मिला था। । पुलिस ने इस अंधे कत्ल का खुलासा आज प्रेस कांफ्रेंस कर किया।

हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने इस अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी को पकड़ लिया । प्रेम संबंध के कारण आरोपी ने  शराब पिलाकर युवक को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिया अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि। दिनांक 04.08.24 को शाम 6.30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि डगावा नीमा चौराहा यात्री प्रतिक्षालय के पास बैतुल इंदौर हाइवे पर एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है।

, उक सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली की टीम घटनास्थल पर उपस्थित हुए। अज्ञात पुरूष का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया था जिसके सर के ऊपर पत्थर रखा हुआ था और जबड़ा टुटा हुआ था, घटना स्थल पर ही एफ. एस. एल. अधिकारी एवं डॉग स्कॉट को बुलाया गया घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया,।

पुलिस अधीक्षक अभिनव सिंह द्वारा द्वारा अज्ञात मतक की पहचान हेतु 10000 /- रू के इनाम की घोषणा जारी की गई तथा वरिष्ठ अधिकारियों के सुपरविजन में थाना कोतवाली की विशेष टीम बनाई गई।

अज्ञात मृतक की पहचान बाबत् संपूर्ण प्रदेश के थाने में अज्ञात शव की फोटो भेजी गई सी.सी.टी.एन.एस एवं आई.सी.जे.एस. के माध्यम से गुम इंसान की जानकारी सर्च कर उनके सूचनाकर्ता से फोन पर बात कर फोटो पहचान करवाई गई ।

- Install Android App -

50 गुम इंसान की थानो में जानकारी ली 

लगभग 50 गुम इंसान सर्च करने के बाद अज्ञात शव की पहचान सतीश कुशवाह पिता कैलाश कुशवाह उम्र 35 साल निवासी आष्टा के रूप में हुई मृतक के परिजन द्वारा जिला हरदा द्वारा अज्ञात मृतक पहचान पूर्ण रूप से की गई। मृतक के परिजन से पुछताछ की गई, मृतक की पत्नी पुजा की काल डिटेल, संदेहीयो की काल डीटेल प्राप्त की गई। संपुर्ण जाँचक्रम में पाया गया की मृतक सतीश कुशवाह और उसकी पत्नी पुजा कुशवाह अपने दो छोटे बच्चो के साथ में आष्ठा में किराये के मकान में एक सप्ताह पहले हि निवासरत थे।

इसके पूर्व परिवार समेत घनश्यामपुर आष्टा में निवास करते थे। मृतक सतीश लाईट फिटिंग का काम करता है एंव अत्यधिक शराब पीने का आदी था। मृतक की पत्नी का आष्टा निवासी कृपाल मेवाडा से परिचय/दोस्ती थी इस बात की जानकारी मृतक एवं उसके परिजनो को पुर्व से थी। संदेही कृपाल मेवाडा से पुछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार करते बताया की मृतक सतीश अक्सर पुजा से संबंधो की जानकारी हो गई थी एवं आरोपी कृपाल को यह डर था कि पूजा का पति सतीश कभी कोई घटना कर देगा कृपाल ने मृतक सतीश रास्ते से हटाने की पूर्ण योजना बना ली थी।

शराब पिलाई फिर पत्थर से सिर कुचला

इस लिये आरोपी कृपाल मेवाडा द्वारा योजनाबध्द तरीके से दिनांक 01/08/24 को शाम 06/00 बजे करीब मृतक से आष्टा में मिला उसे नर्मदा स्नान करने की बात पर अपनी बाईक से लेकर कन्नोद खांतेगाँव-हंडिया के रास्ते होते हुए घटनास्थल पहुँचा, घटनास्थल यात्री प्रतिक्षालय पर कृपाल के द्वारा पुन मृतक को शराब पिलाई गई और शराब में मदहोश करने के बाद मृतक को कृपाल ने घटनास्थल पर लेटाकर पत्थर से उसके सिर पर 04-05 बार प्रहार किए जिससे मृतक की मौके पर हि मृत्यु हो गई। आरोपी व्दारा मृतक के चेहरा पहचान न आने के उदेश्य से चेहरे पर पत्थर से बार कर चेहरा विगाड़ा था।

घटना करने के बाद आरोपी अपनी बाईक से वापस आष्टा चले गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1),238 बीएनस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस घटना मे आरोपी के रूट, अन्य सहयोगी पत्नी की भूमिका के संबंध में जाँच की जा रही है।

आरोपी को पकड़ने में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका।

उक्त घटनाक्रम के खुलासे में थाना कोतवाली हरदा से निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले उनि दिनेश रावत, सूबेदार उमेशठाकुर, सउनि संजय ठाकुर, सउनि सुरेन्द्र श्रीवास्तव, प्र.आर. 21 दुर्गेश, प्र.आर. 05 विजय प्रजापति, महिला आरक्षक 169 विजय लक्ष्मी, आर. 326 वीरेन्द्र राजपूत, आर. 238 दीपक बरकडे, आर, कमलेश परिहार सायबर सेल, आर. चालक 233 संजू चौहान की विशेष भूमिका रही।