मकड़ाई समाचार हरदा। शहर की प्रताप कॉलोनी में मंगलवार को एक बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्हें नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया। लेकिन मौत हो गई। जिला अस्पताल में पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक बुजुर्ग के बयान नहीं हो सके। इस कारण आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। एएसआई राजेश कुमार उइके ने बताया प्रताप कॉलोनी निवासी किरण कुमार पिता बाबूलाल अग्रवाल ( 65 ) ने सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। इस कारण उनकी मौत हो गई। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
ब्रेकिंग