हरदा ; अति वर्षा और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग आवश्यक तैयारियां करें कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में दिए निर्देश
हरदा ; जिले में आगामी वर्षा ऋतु के दौरान अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए की जाने वाली आवश्यक तैयारियों की समीक्षा के लिए कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई । बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सभी अधिकारी अपने अपने विभाग की विस्तृत कार्य योजना तैयार कर अभी से आवश्यक तैयारियां करें। प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए जो सामग्री क्रय किया जाना आवश्यक हो उसके लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए सामग्री क्रय करें। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री मयंक जैन ने बताया प्राकृतिक आपदा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं । उन्होंने बताया कि जिला एवं विकास खंड स्तर पर नगर सैनिकों के ड्यूटी लगाई जाएगी । कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि वर्षा से पूर्व वे पुलिस अधीक्षक के साथ जिले के सभी बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे, और की गई तैयारियों का जायजा लेंगे।