हरदा : अपनी व्यक्तिगत नवीनतम जानकारी को आधार के डाटा में अपडेट करवाएं, कलेक्टर श्री गर्ग ने नागरिकों से की अपील
हरदा : कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे नागरिक, जिनके आधार पंजीयन को 10 वर्ष पूर्ण हो चुके है, वे अपने व्यक्तिगत नवीनतम विवरण को आधार के डाटा में अपडेट करवा लें ताकि यूआईडीएआई की सेंट्रल आइडेंटिटीज डेटा रिपॉजिटरी में नागरिकों का नवीनतम डाटा सुरक्षित अपडेट रह सके। यूआईडीएआई ने आधार कार्ड धारकों के डाक्यूमेंट अपडेशन के लिये ‘अपडेट डॉक्यूमेंट’ की एक नई सुविधा विकसित की है। नागरिक इस सुविधा को ‘‘माय आधार’’पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस कर 30 जून तक डॉक्यूमेंट अपडेट निःशुल्क कर सकते है। इस नई सुविधा से नागरिक अपने आधार में व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण, फोटो, अपने डाक के पते के प्रमाण दस्तावेजों को अद्यतन कर सकते है। इसके अतिरिक्त नागरिक आधार सेंटर पर जाकर भी डॉक्यूमेंट अपडेट करा सकते है। इस हेतु कियोस्क संचालक को 50 रूपये शुल्क देय होगा।