हरदा : कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशन में गठित जांच दल द्वारा हरदा, करताना व सिरकंबा शहर में गुरूवार को होटल एवम व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच राजस्व एवम खाद्य विभाग के अधिकारियो द्वारा की गई। निरीक्षण के दौरान शिवशक्ति फर्नीचर इंडस्ट्रियल एरिया हरदा से वाहनो में अवैध रूप से गैस ट्रांसफर की मोटर सहित 8 गैस सिलिंडर जप्त कर प्रकरण बनाया। गजानंद स्वीट करताना से 1 एवम पंडित जी ढाबा सिरकम्बा से 2 घरेलू गैस सिलिंडर जप्त किए। आज की कार्यवाही में कुल 11 गैस सिलिंडर जप्त किए गए। जांच के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष खरे, तहसीलदार श्री रामकिशोर झड़बड़े, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री प्रशांत सिंह कुशवाह, श्रीमती अमृता भट्ट एवम नियुक्ति उमाहिया उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग