मकड़ाई समाचार हरदा। शासकीय आईटीआई हरदा के इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड के प्रथम वर्ष के छात्र अनुज यदुवंशी एवं हिमांशु कहार द्वारा एक मॉडल का प्रस्तुतीकरण कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के समक्ष दिया गया। इस मॉडल का नाम छात्रों द्वारा “ऑडियो लेसन मशीन”रखा गया है। यह मशीन छोटे बालक बालिकाओं द्वारा खेली जा सकने वाली एक तरह की कार है , जिसमें स्पीकर एवं ब्लूटूथ डिवाइस को लगाया गया है, जिसके माध्यम से माता पिता घर मे अपने छोटे बालक बालिकाओं को मोबाइल फोन ना देते हुए मोबाइल को ब्लूटूथ के माध्यम से इस मशीन से जोड़कर इसमें बच्चों के सीखने योग्य कविताएं, गिनती, अल्फाबेट, धार्मिक पाठ आदि आदि लगा सकते हैं । जिससे बालक बालिका कार के साथ खेलते खेलते ऑडियो रुप से अपना मनोरंजन कर सकते हैं एवं मोबाइल के सीधे संपर्क में भी नहीं आते। इस डिवाइस की मदद से पालकगण अपनी देखरेख में अपनी इच्छा अनुसार श्रवण सामग्री ही छोटे बालक बालिकाओं को उपलब्ध करा सकते हैं, जिससे बालक बालिकाओं का मनोरंजन भी होगा और खेल खेल में वह काफी लाभदायक चीजें सीख जाएंगे और मोबाइल से उनकी दूरी भी बनी रहेगी।
छात्रों द्वारा इस मॉडल पर और भी कार्य किया जा रहा है जैसे सोलर चार्जिंग सिस्टम, कॉल रिसीविंग सिस्टम एवं माइक की सुविधा भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर श्री गर्ग द्वारा इन दोनों छात्रों को इस अविष्कार हेतु शुभकामनाएं दी गई एवं टीचर लर्निंग मटेरियल हेतु इसे अपडेट करने हेतु कुछ सुझाव भी दिए गए। इस दौरान शासकीय आईटीआई हरदा के प्राचार्य श्री के एल जाटव एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सिलौटी भी उपस्थित थे।