ब्रेकिंग
जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाएं 30 अप्रैल तक पूर्ण करें,  समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने वाली... कौन बना रहा है सड़क?? नगर पालिका, पंचायत, नहर विभाग को नहीं मालूम , विभागों सहित नागरिकों को भी जानका... MP BIG NEWS: देवास पुलिस ने किया जुए के अड्डे का पर्दाफाश, देवास हरदा सीहोर के 10 जुआरी गिरफ्तार, ₹ ... बातें हरदे की ... दाजी -बदामी संग व्यापारी ने CM हेल्पलाइन पर की शिकायत,महिला ने मेरी निजी भूमि पर टपरी बनाकर किया जबरन कब्जा सिराली: नरवाई जलाने के मामले में हल्का पटवारी की रिपोर्ट पर आदिवासी किसान पर एफआईआर दर्ज हंडिया स्वच्छता के नाम पर हजारों रुपए प्रतिमाह निकल रहे कागजों पर इधर गंदगी कीचड़ का लगा हुआ अंबार, ... भारतीय किसान यूनियन का अनोखा प्रदर्शन: भैंस पर 'मध्यप्रदेश सरकार' लिखकर बजाई पुंगी पिपल्या सिराली: अविश्वास प्रस्ताव खारिज , सरपंच समर्थकों ने जुलूस निकाला। महिला सरपंच ममता बल्लभ दा... Big Breaking News mp: तूफान गाड़ी तूफान की तरह 10 फिट गहरी खाई में गिरी 6 की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर घा...

हरदा: आज गुरुवार को 36 स्थानों पर लगेगा कोरोना का टीका

मकड़ाई समाचार हरदा।। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो को कोरोना टीकाकरण विषेष महा-अभियान में दिनांक  19 अगस्त  2021 दिन गुरूवार  को हरदा जिलें में 36 स्थानो पर  कोरोना का टीका लगाया जावेगा।
जिले के सभी आमजन से जिला प्रषासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने  अपील है कि- जिन हितग्राहियों को को-वैक्सीन का डोज लगाये हुये 28 दिन पूर्ण हो चुके है। एवं कोवीषील्ड वैक्सीन का डोज लगाये हुये 84 दिन पूर्ण हो चुके है। ऐसे हितग्राही अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना द्वितीय डोज लगवा कर स्वंय को कोविड महामारी से बवाच का सुरक्षा कवच धारण करें।  टीकाकरण केन्द्र में कोवेक्सीन एवं कोविषिल्ड के प्रथम एवं द्वितीय डोज दोनो लगाये जावेगे,
हरदा शहरी क्षेत्र में -03
1. जैसानी चौक हरदा, ,(कोविषिल्ड$कोवेक्सीन प्रथम एवं द्वितीय डोज), 2. कृषि उपज मंडी हरदा, ,(कोविषिल्ड$कोवेक्सीन प्रथम एवं द्वितीय डोज),  3. नगरपालिका हरदा,(कोविषिल्ड$कोवेक्सीन प्रथम एवं द्वितीय डोज),।
विकासखंड खिरकिया में- 14
1.छीपावड खेडा, 2.कृषि उपज मंडी खिरकिया, 3.खमलाय, 4.बारंगा, 5.चौकडी, 6.धनवाडा, 7.मांदला, 8.मुहालकला, 9.रहटाकला, 10.बैडियाकला, 11.सिराली, 12.गोमगांव, 13.रामपुरा, 14.खुदिया।
विकासखंड टिमरनी में – 09
1. शासकीय नगरपालिका स्कूल टिमरनी, ,(कोवेक्सीन प्रथम एवं द्वितीय डोज), 2. नीलामी हॉल वन विभाग टिमरनी,(कोविषिल्ड प्रथम एवं द्वितीयडोज), 3.ग्राम पंचायत झाडबीडा, (कोविषिल्ड प्रथम एवं द्वितीयडोज),  4.प्राथ.शाला जिनवानी, (कोविषिल्ड प्रथम एवं द्वितीयडोज), 5. प्राथ.शाला आमसागर, (कोविषिल्ड प्रथम एवं द्वितीयडोज),  6.ग्राम पंचायत चारखेडा, (कोविषिल्ड प्रथम एवं द्वितीयडोज),  7. प्राथ.शाला मालेगांव, (कोविषिल्ड प्रथम एवं द्वितीयडोज),  8. प्राथ.शाला गांगराढाना, (कोविषिल्ड प्रथम एवं द्वितीयडोज),  9.ग्राम पंचायत पाण्डरमाटी, (कोविषिल्ड प्रथम एवं द्वितीयडोज), ।

- Install Android App -

विकासखंड हंडिया में- 10 (कोविषिल्ड)
1. ग्राम पंचायत हंडिया, 2..शाला भवन मांगरूल, 3..शाला भवन भमोरी, 4..शाला भवन कांकरिया, 5.उप स्वा.केन्द्र कनारदा, 6..शाला भवन रैसलपुर, 7..शाला भवन झिरी, 8..शाला भवन भैरोपुर, 9.उप स्वा.केन्द्र खेडा, 10.उप स्वा.केन्द्र भुवनखेडी।