मकड़ाई समाचार हरदा।। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो को कोरोना टीकाकरण विषेष महा-अभियान में दिनांक 19 अगस्त 2021 दिन गुरूवार को हरदा जिलें में 36 स्थानो पर कोरोना का टीका लगाया जावेगा।
जिले के सभी आमजन से जिला प्रषासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपील है कि- जिन हितग्राहियों को को-वैक्सीन का डोज लगाये हुये 28 दिन पूर्ण हो चुके है। एवं कोवीषील्ड वैक्सीन का डोज लगाये हुये 84 दिन पूर्ण हो चुके है। ऐसे हितग्राही अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना द्वितीय डोज लगवा कर स्वंय को कोविड महामारी से बवाच का सुरक्षा कवच धारण करें। टीकाकरण केन्द्र में कोवेक्सीन एवं कोविषिल्ड के प्रथम एवं द्वितीय डोज दोनो लगाये जावेगे,
हरदा शहरी क्षेत्र में -03
1. जैसानी चौक हरदा, ,(कोविषिल्ड$कोवेक्सीन प्रथम एवं द्वितीय डोज), 2. कृषि उपज मंडी हरदा, ,(कोविषिल्ड$कोवेक्सीन प्रथम एवं द्वितीय डोज), 3. नगरपालिका हरदा,(कोविषिल्ड$कोवेक्सीन प्रथम एवं द्वितीय डोज),।
विकासखंड खिरकिया में- 14
1.छीपावड खेडा, 2.कृषि उपज मंडी खिरकिया, 3.खमलाय, 4.बारंगा, 5.चौकडी, 6.धनवाडा, 7.मांदला, 8.मुहालकला, 9.रहटाकला, 10.बैडियाकला, 11.सिराली, 12.गोमगांव, 13.रामपुरा, 14.खुदिया।
विकासखंड टिमरनी में – 09
1. शासकीय नगरपालिका स्कूल टिमरनी, ,(कोवेक्सीन प्रथम एवं द्वितीय डोज), 2. नीलामी हॉल वन विभाग टिमरनी,(कोविषिल्ड प्रथम एवं द्वितीयडोज), 3.ग्राम पंचायत झाडबीडा, (कोविषिल्ड प्रथम एवं द्वितीयडोज), 4.प्राथ.शाला जिनवानी, (कोविषिल्ड प्रथम एवं द्वितीयडोज), 5. प्राथ.शाला आमसागर, (कोविषिल्ड प्रथम एवं द्वितीयडोज), 6.ग्राम पंचायत चारखेडा, (कोविषिल्ड प्रथम एवं द्वितीयडोज), 7. प्राथ.शाला मालेगांव, (कोविषिल्ड प्रथम एवं द्वितीयडोज), 8. प्राथ.शाला गांगराढाना, (कोविषिल्ड प्रथम एवं द्वितीयडोज), 9.ग्राम पंचायत पाण्डरमाटी, (कोविषिल्ड प्रथम एवं द्वितीयडोज), ।
विकासखंड हंडिया में- 10 (कोविषिल्ड)
1. ग्राम पंचायत हंडिया, 2..शाला भवन मांगरूल, 3..शाला भवन भमोरी, 4..शाला भवन कांकरिया, 5.उप स्वा.केन्द्र कनारदा, 6..शाला भवन रैसलपुर, 7..शाला भवन झिरी, 8..शाला भवन भैरोपुर, 9.उप स्वा.केन्द्र खेडा, 10.उप स्वा.केन्द्र भुवनखेडी।