हरदा / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो को कोरोना टीकाकरण अभियान में 21 अगस्त 2021 दिन शनिवार को हरदा जिलें में 19 स्थानो पर कोरोना का टीका लगाया जावेगा। जिले के सभी आमजन से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपील है कि- जिन हितग्राहियों को को-वैक्सीन का डोज लगाये हुये 28 दिन पूर्ण हो चुके है एवं कोवीशिल्ड वैक्सीन का डोज लगाये हुये 84 दिन पूर्ण हो चुके है। ऐसे हितग्राही अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना द्वितीय डोज लगवा कर स्वंय को कोविड महामारी से बवाच का सुरक्षा कवच धारण करें।
हरदा शहरी क्षेत्र में 3 स्थानों कृषि उपज मंडी हरदा, नगर पालिका हरदा तथा जैसानी चौक हरदा,
विकासखंड खिरकिया में 9 स्थानों कृषि उपज मण्डी खिरकिया, एस.बी.एस स्कूल छीपावड, सामु.स्वा.केन्द्र सिराली, ग्राम पंचायत पहेटगांव, ग्राम पंचायत सोमगांव कला, ग्राम पंचायत पोखरनी, ग्राम पंचायत टेमलावाडी माल, ग्राम पंचायत भगवानपुरा तथा ग्राम पंचायत पिपल्या खुदिया, विकासखंड टिमरनी में 3 स्थानों नीलामी हॉल वन विभाग टिमरनी, ग्राम पंचायत कायदा तथा प्राथ.शाला चूरनी/बापचा एवं विकासखंड हंडिया में 4 स्थानों ग्राम पंचायत भवन हंडिया, बूंदडा, अबगांवखुर्द तथा जुगरिया में कोविड टीकाकरण किया जावेगा।