हरदा: आदिवासी युवक से मारपीट, डिप्टी रेंजर और वनरक्षक पर आरोप, आदिवासी पहुंचे, वन मंडल अधिकारी कार्यालय
हरदा। शुक्रवार को रहटगांव तहसील क्षेत्र के वोवदा ग्राम के सैकडो आदिवासी हरदा पहुंचे।आदिवासियों ने सामान्य यन मंडल हरदा के परिसर में जमकर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ नारे बाजी की। किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिजीत शाह के नेतृत्व में ये सभी ग्रामीण आदिवासी पहुंचे थे।
मिली जानकारी के ग्रामीणों का आरोप है की बोवदा के ग्रामीण
शंकर पिता हीरामन के साथ डिप्टी रेंजर जीवन दास रघुवंशी व वनरक्षक अंकुश द्विवेदी द्वारा मारपीट कर गंदी गंदी गालियां दी थी।
बीते माह ग्राम वोवदा में आदिवासी युवक शंकर मीटिंग के समय अपनी बात रखने गया था। वहा उत्तेजित होकर दोनो अधिकारियों ने मां बहन एवं जाति सूचक गाली दी और बहुत मारा । साथ ही ये भी बोला कि तू बहुत ज्यादा समझदार बन रहा है तेरा अब इलाज करते हैं। इसको लेकर पीड़ित आदिवासी द्वारा रहटगांव थाने में शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। आज बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता अभिजीत शाह के साथ ग्रामीण डिप्टी रेंजर और वनरक्षक को हटाने उन पर कार्यवाही की मांग को लेकर हरदा आए थे। जहा वन मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।