हरदा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार जिले में ईवीएम एवं वीवीपीएट मशीनों की प्रथम लेवल चेकिंग का कार्य 10 जून से प्रारम्भ होगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. सिंह ने बताया कि प्रथम लेवल चेकिंग का कार्य प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक नवीन ईव्हीएम वेयरहाउस कलेक्ट्रेट परिसर हरदा में प्रतिदिन किया जावेगा। राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों को भी एफएलसी कार्य के दौरान उपस्थित होने के लिये सूचित किया गया है।
ब्रेकिंग