हरदा | उपार्जन कार्य के दौरान गोदाम संचालक के कुप्रबन्धन व पार्किंग के लिये सुचारू व्यवस्था न होने के कारण गोदाम संचालक पर 10 हजार रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। जिला प्रबन्धक वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन हरदा ने बताया कि राधा वेयरहाउस, रवि वेयरहाउस, गिरधर वेयरहाउस तथा मेकलसुता वेयरहाउस पर गोदाम संचालक के कुप्रबन्धन एवं पार्किंग के लिये सुचारू व्यवस्था नहीं होने के कारण मेन रोड़ पर ट्रालियों की लंबी कतार लगी, जिस कारण अव्यवस्था हुई। इस कार्य की पुनरावृत्ति न हो, इसलिये जिला उपार्जन समिति के निर्णय अनुसार गोदाम संचालक पर 10 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है।
ब्रेकिंग