मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बुधवार को खिरकिया तहसील के ग्राम टेमलाबाड़ी व प्रतापपुरा का दौरा कर वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने टेमलावाड़ी रैयत की आदिवासी बस्ती के ट्यूबवेल में मोटर डालकर बस्ती की पेयजल समस्या हल करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान ग्रामीण महेंद्र सिंह व शांतिलाल ने विकलांग पेंशन की मांग की जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने विकलांग पेंशन स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की उपयंत्री द्वारा रिकॉर्ड के साथ दौरे मे उपस्थित ना होने पर 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
उप संचालक पशु चिकित्सा ने इस अवसर पर जितेंद्र राजपूत सुमन बाई और अमर सिंह को पशु पालक किसान क्रेडिट कार्ड तैयार कर प्रदान किये। ग्रामीण सुरेश कोरकू ने सम्बल योजना के तहत अनुग्रह सहायता की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने एसडीएम महेश बमन्हा को सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों की मांग पर आदिवासी मोहल्ले में नाली निर्माण करने तथा कोरकू बस्ती में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश भी बीएमओ को दिए।
प्रतापपुरा के पंचायत सचिव का 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश
प्रतापपुरा में भी कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायत सचिव का 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत की सेवाएं समाप्त करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।