मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को टिमरनी तहसील के ग्राम तजपुरा का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा एसडीएम टिमरनी महेश बडोले सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे। तजपुरा निवासी कंचन बाई ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर अनुरोध किया कि उसे स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण दिलाया जाए, जिस पर उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक व लीड लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि कंचन बाई का प्रकरण तैयार करें।
ग्रामीणों ने तजपुरा में पेयजल समस्या समस्या की ओर कलेक्टर श्री गर्ग का ध्यान आकर्षित कराया, जिस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की उपयंत्री ने बताया कि गांव की पेयजल व्यवस्था के निराकरण के लिए जल जीवन मिशन के तहत 14.13 लाख रुपए की पेयजल योजना तैयार कर ली गई है, जो कि पूर्ण होने वाली है। इस योजना के पूर्ण होने से गांव की पेयजल समस्या हल हो जाएगी और घर घर में नल का जल पहुंचने लगेगा। तीन चार ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग को खेत की ओर जाने वाले रास्ते खुलवाने के लिए आवेदन दिए, जिस पर उन्होंने एसडीएम श्री बडोले को निर्देश दिए कि गांव में शिविर लगाकर खेत की ओर जाने वाले रास्तों से अतिक्रमण हटाए। श्री बडोले ने बताया कि आगामी 10 मई को राजस्व विभाग की ओर से गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए शिविर लगाएंगे और आपसी सहमति से रास्ते खुलवाएंगे।
लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों ने विद्युत बिल अधिक आने की शिकायत की जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज रात में ही कैंप लगाएं और ग्रामीणों के विद्युत बिल सुधार कर दें, ताकि वे राशि जमा कर सकें। तजपुरा निवासी गीता बाई व रेखा बाई ने विधवा पेंशन योजना के तहत पेंशन के लिए आवेदन दिया इन दोनों महिलाओं की कल्याणी पेंशन स्वीकृत कर दी गई। अगले माह से दोनो महिलाओं को पेंशन मिलने लगेगी।