ग्रामीणों के स्वरोजगार योजना के ऋण प्रकरण भी तैयार किए जाएंगे
मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग शुक्रवार को जिले के छीपानेर, नयागांव, तजपुरा, कुहीग्वाड़ी, गोंदागांव खुर्द, गाड़ामोड़ कला गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। कलेक्टर श्री गर्ग के भ्रमण के दौरान इन ग्रामों में बेरोजगार युवाओं के स्वरोजगार योजनाओं के तहत आवेदन लिये जायेंगे तथा उद्योग विभाग के माध्यम से उनके ऋण प्रकरण तैयार किये जायेंगे।
महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा के.आर. उइके ने बताया कि 6 मई को टिमरनी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत छीपानेर, नयागांव, तजपुरा, कुहीग्वाड़ी, गोंदागांव खुर्द, गाड़ामोड़ कला में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में ऋण प्रकरण तैयार करवाये जायेंगे। उन्होने इन गांवों के बेरोजगार युवाओं से अनुरोध किया है कि वे यदि स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऋण चाहते है तो अपने अंकसूची, जाति प्रमाण-पत्र, कोटेशन, पेन कार्ड, आधार कार्ड, किराया नामा, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, समग्र आईडी, फोटो, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, परियोजना प्रतिवेदन, ग्राम का जनसंख्या प्रमाण-पत्र, बिजली बिल तथा शपथ पत्र के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हो सकते है।